Header banner

दुःखद : ऋषिकेश खास स्रोत शराब ठेके के पास टिहरी निवासी युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

admin
Screenshot 20251026 194426 Facebook

दुःखद : ऋषिकेश खास स्रोत शराब ठेके के पास टिहरी निवासी युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

ऋषिकेश/मुख्यधारा

ऋषिकेश के खारा स्रोत में अंग्रेजी शराब ठेके के पास बीती रात्रि दस बजे एक युवक ने टिहरी निवासी युवक पर धारदार हथियार से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों के गुस्से से तीर्थनगरी में उबाल आ गया।

Screenshot 20251026 194417 Facebook

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के अजेंद्र कंडारी पर खारा स्रोत शराब ठेके के पास नाई की दुकान चलाने वाले युवक अक्षय ठाकुर ने धारदार हथियार से कई वार कर दिए। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

यह घटना बीती रात्रि 25 अक्टूबर 10 बजे घटित हुई। जिसके बाद आज सुबह गुस्साये लोग पीड़ित परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने शराब के ठेके को बंद करने की मांग की। मौके पर मुनिकीरेती थाने से भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान आबकारी और अन्य अधिकारियों को गुस्सायी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान के अनुसार शीशमझाड़ी निवासी अक्षय ठाकुर और दोगी पट्टी के मटियाल गांव निवासी अजेंद्र कंडारी के बीच विवाद हो गया था। गुस्से में अक्षय ने चाकू से अजेंद्र कंडारी पर 10 से 15 वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

इस घटना पर नरेंद्र नगर विधायक एवं मंत्री सुबोध उनियाल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि खाराश्रोत शीशमझाड़ी के पास पट्टी-दोगी के ग्रामसभा मठियाली निवासी अजेंद्र कंडारी की निर्मम हत्या की खबर से मैं अत्यंत व्यथित और आक्रोशित हूँ।

इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दिलाने एवं शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं। इस दुखद समय में सरकार एवं प्रदेश का हर नागरिक आपके साथ है।

हमारे शांतिप्रिय माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करेंगे कि उनकी आने वाली सात पीढ़ियाँ याद रखेंगी।

IMG 20251026 WA0006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माणा गाँव में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन - सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को नई उड़ान

माणा गाँव में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन – सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को नई उड़ान सीएम धामी बोले – “वाइब्रेंट गांवों की आर्थिकी को मिलेगा नया संबल” सीमांत माणा गाँव में संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति की […]
pu 1 12

यह भी पढ़े