सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कोविड -19 महामारी के कारण जनपद लौटे प्रवासियों को 20 अगस्त से विभागीय योजनाओं की जानकारी फेसबुक के माध्यम से दी जाएगी।
इससे बेरोजगार हुए प्रवासियों को न केवल आजीविका संवर्द्धन का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपनी पसंद के क्षेत्र में स्वरोजगार करने में भी मदद मिलेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से दी जाएगी।
इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है, ताकि इच्छुक व्यक्ति अधिकारियों से सीधे जुड़कर जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि आगामी 20 अगस्त को जिला पर्यटन अधिकारी समय अपराह्न 4 बजे से 4:30 बजे तथा इसके बाद 4:30 बजे से 5 बजे तक सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अगले दिन 21 अगस्त को मुख्य कृषि अधिकारी (4 से 4:30 बजे) उद्यान अधिकारी (4:30 से 5 बजे) तक योजनाओं की जानकारी देने हेतु फेसबुक लाइव रहेंगे। इसी तरह 22 अगस्त को सहायक निदेशक, डेयरी (4 से 4:30 बजे) तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (4:30 से 5 बजे), 25 अगस्त को मत्स्य निरीक्षक ( 4 से 4:30 बजे) व जिला सेवायोजन अधिकारी (4:30 से 5 बजे) तक फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। 26 अगस्त को अपराह्न 4:30 बजे से 5 बजे मुख्य विकास अधिकारी से लाइव जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की अपील की है।