Header banner

Sri Darbar Sahib के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दिए संगतों को दर्शन व आशीर्वाद

admin
shri darbar

श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दिए संगतों को दर्शन व आशीर्वाद

  • श्री दरबार साहिब में चला दर्शनों व मनौतियों का क्रम
  • श्री महाराज जी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रट व मीडिया को मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया
  • श्री गुरु राम राय जी महाराज, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के लगे जयकारे
  • मंगलवार को होगी ऐतिहासिक नगर परिक्रमा, संगतों ने पूरी की तैयारी

देहरादून/मुख्यधारा

रविवार को श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद सोमवार को भी श्री दरबार साहिब परिसर में संगतों की चहल पहल रही। अल सुबह से ही श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दर्शनों के लिए संगतें कतारें लगाए खड़ी रहीं। श्री महाराज जी ने संगतों को दर्शन दिए व आशीर्वाद दिया। श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मैजिस्ट्रट प्रशासनिक अधिकारयों सहित मीडियाकर्मियों को मेले के सफल आयोजन में मदद एवम् सहयोग के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर

संगतों ने श्री झण्डा साहिब पर माथा टेका व मनौतियों मांगी। श्री महाराज जी ने अपने उद्बोधन में संगतों को आदर्श जीवन जीने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने, नशा मुक्ति में सहभागी बनने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति व मोक्ष के रहस्य का ज्ञान भी दिया। श्री महाराज जी ने आह्वान किया कि सभी नागरिकों को आदर्श व्यक्ति-आदर्श परिवार का संकल्प लेकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सुख शांति का संदेश एवम् गुरु मंत्र देते हुए गुरु महिमा के महत्व से आत्मसात करवाया।

श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में मंगलवार 14 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। परंपरा के अनुसार श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा के लिए संगतें पहुंचती हैं। नगर परिक्रमा देहरादून के नगरवासियों के लिए भी ऐतिहासिक क्षण होता है, जब देश विदेश की संगत उनके बीच होती हैं। हर साल यह बहुत ही मनमोहक नज़ारा होता है जब श्री गुरु राम राय जी महाराज के द्वारा बसाए गए देहरादून नगर के बीचों बीच से गुरु की संगत गुजरती है और दूनवासी पलक पावड़े बिछाए पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में “एच1एन1, एचएन 2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी. एडिनों वायरस” के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी, (H1N1 HN2 Influenza)

श्री दरबार साहिब के मेला व्यवस्थापक के0सी0 जुयाल ने बताया कि परंपरानुसार श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतें दून नगर की परिक्रमा करती हैं। मंगलवार सुबह 7ः30 बजे श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा आरंभ होगी, श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में मंगलवार 14 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगते शामिल होंगी। नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंचेगी। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घण्टाघर व घण्टाघर से पल्टन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग पहुंचेगी। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गन्ने के प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12ः00 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब वापिस पहुंचकर सम्पन्न होगी।

यह भी पढ़े : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

श्री दरबार साहिब के चाय बागानों की ग्रीन टी बढ़ा रही मेले की शोभा

श्री दरबार साहिब के चाय बागानों की ग्रीन टी संगतों को बेहद भा रही है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की टीम द्वारा तैयार की गई विशेष ऑरगैनिक कृर्षि उत्पाद जैसे दालें, चावल व सब्जियॉ भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में आए लोग ग्रीन टी को खूब पसंद कर रहे हैं। खूद भी ग्रीन टी ले जा रहे हैं और दूसरों को भी ले जाने की सलाह दे रहे हैं।

गुरु महिमा भजनों व कीर्तन की रही धूम

बुधवार सुबह से ही श्री दरबार साहिब परिसर में गुरु महिमा व गुरु के भजनों की धूम रही। गुरु महिमा से सराबोर भक्ति रस से श्री दरबार साहिब महिमामई रहा। सतगुरु तेरे तेरे——-, हर इक दो हो सुणदा ऐसी दाता मेहर लगाई ए जिन्नी करईए होनी थोड़ी ———- , नीत खैर मंगा बाबा जी मैं तेरी दुआ न कोई होर मंगदी जैसे भक्ति गीतों का श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया।

श्री दरबार साहिब के अन्दर व बाहर लगे लंगर

श्री दरबार साहिब के अन्दर व बाहर संगतों की सेवा में लंगर लगाए गए हैं। बाहरी व दून के श्रद्धालु लंगर छक रहे हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग व पैरामैडिकल स्टाफ की टीम चिकित्सकीय सेवा के लिए श्री दरबार साहिब में उपलब्ध है। संगतें व दूनवासी श्री झण्डे जी मेले के आयोजन का भरपूर लुत्फ उठा रहें हैं।

यह भी पढ़े : दु:खद : ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए पलटी नाव (Rafting in Rishikesh), एक महिला पर्यटक की डूबकर मौत

Next Post

Doiwala महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान व सर्वेक्षण कार्य किया संपन्न

डोईवाला (Doiwala) महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान व सर्वेक्षण कार्य किया संपन्न डोईवाला/मुख्यधारा आज दिनांक 14/03/2023 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के […]
doiwala 1

यह भी पढ़े