Header banner

अच्छी खबर: एसडीआरएफ (sdrf) ने बचा ली टिहरी झील के दलदल में फंसे ग्रामीण की जान। ऐसे किया रेस्क्यू

admin
FB IMG 1652541297286

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

आखिरकार एसडीआरएफ (sdrf), एनडीआरएफ, पुलिस व क्यूआरटी के जांबाज जवानों के साहसभरे कदम से टिहरी झील के दलदल में फंसे चिन्यालीसौड़ के ग्रामीण की जान बचा ली गई है। यही नहीं रेस्क्यू के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से हैलीकॉप्टर की व्यवस्था भी कर दी गई थी, किंतु इसकी जरूरत नहीं पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में टिहरी झील के दलदल में बड़ी मणि गाँव के युधवीर चंद रमोला फंस गए थे। लाख कोशिशों के बावजूद वे दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और वे दलदल में गले तक डूबे हुए थे। ऐसे में वे कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे।

FB IMG 1652541301402

सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ (sdrf), एनडीआरएफ व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची, किंतु वहां दलदल ऐसा था कि किसी के लिए भी उक्त ग्रामीण तक पहुंचना आसान नहीं था। इस पर विकल्प के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संपर्क किया गया। जिस पर वहां से अनुमति मिलते ही हैलीकॉप्टर को अलर्ट मोड पर कर दिया गया।

उधर मौसम भी अनुकूल नहीं था तो एसडीआरएफ (sdrf) के जांबाजों ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया। रस्सियों व फट्टों के सहारे एसडीआरएफ के जवान दलदल में फंसे व्यक्ति तक पहुंचे। फट्टों से दलदल को ढका और गले तक डूबे हुए व्यक्ति के चारों ओर खुदाई करके उसका काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया।

एसडीआरएफ (sdrf) के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की सक्रियता के चलते ही समय पर उक्त ग्रामीण की जान बचाई जा सकी। इसके लिए प्रदेशभर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खूब सराहना हो रही है।

बताते चलें कि टिहरी झील बनने के बाद से अब तक दलदल में डूबने से एक दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

यह भी पढें: नए चेहरे पर दांव : उत्तराखंड-गुजरात की तर्ज पर आज भाजपा ने त्रिपुरा (tripura) में भी किया बड़ा बदलाव

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: चारधाम (chardham) यात्रा पर बिना रजिस्ट्रेशन के निर्धारित चैकिंग प्वाईंट से आगे किसी भी यात्री को न जाने देने के सख्त निर्देश

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: कौडियाला के पास बाल-बाल बचे मध्य प्रदेश के यात्री। बस के ब्रेक फेल (break fail), चालक ने पहाड़ी से टकराकर टाली अनहोनी

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: टिहरी झील (tehri dam) के रेतीले दलदल में फंसा ग्रामीण। हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू पर टिकी उम्मीदें

 

यह भी पढें: यमकेश्वर: घट्टूगाड क्षेत्र में दो कैंप संचालकों के बीच विवाद। एक कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या (murder)

Next Post

दु:खद: दिल का दौरा पडऩे से पत्रकार मुकेश पंवार (mukesh panwar) का आकस्मिक निधन

महिपाल नेगी टिहरी जनपद से बुरी खबर सामने आ रही है, जहां पत्रकार मुकेश पंवार (mukesh panwar) का दिल का दौरा पडऩे से आज आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय पत्रकार मुकेश पंवार (mukesh panwar) टिहरी जिले […]
FB IMG 1652539801228

यह भी पढ़े