उत्तराखंड : इस बहुचर्चित खबर पर टिकी सबकी निगाहें, बैकडोर भर्तियों (Backdoor recruitments) को लेकर जांच समिति ने सौंपी अपनी रिपोर्ट। 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी करेंगी प्रैस - Mukhyadhara

उत्तराखंड : इस बहुचर्चित खबर पर टिकी सबकी निगाहें, बैकडोर भर्तियों (Backdoor recruitments) को लेकर जांच समिति ने सौंपी अपनी रिपोर्ट। 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी करेंगी प्रैस

admin
FD675DDC 1F69 4DB9 8CD2 D5A80A17EF76

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों (Backdoor recruitments) के प्रकरण पर गठित की गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंप दी है। अब इस मामले में अध्यक्ष आज दोपहर 12 बजे विधानसभा में प्रैसवार्ता करेंगी। जिसमें बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।

बताते चलें कि उत्तराखंड की विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्ती (Backdoor recruitments) प्रकरण ने उछाल मार दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जांच कराने का अनुरोध किया था। इस पर अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया एसवं सदस्य एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल थे।

इसके बाद कोटिया के नेतृत्व में भर्ती (Backdoor recruitments) से संबंधित जांच-पड़ताल की गई। जिसके बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार रात्रि विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने के दौरान समिति के तीनों अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि आज 12 बजे इस संबंध में विधानसभा में प्रैस वार्ता को संबोधित करेंगे।

कुल मिलाकर उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े भर्ती मामले में जांचोपरंत उसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को मिलने के बाद अब प्रदेशवासियों की नजरें भी उस बहुचर्चित खबर पर टिक गई हैं कि आखिर उक्त रिपोर्ट में क्या नई बातें सामने आती हैं!

 

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा : यहां चार कारों के टकराने से पुलिस के सिपाही (Police constable) की गई जान

 

यह भी पढें : यादों में रहेंगे गजोधर भैया : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर हजारों जानी-मानी हस्तियों ने शोक जताया, लेकिन अंतिम यात्रा में अधिकांश रहे नदारद

Next Post

बड़ी खबर : उत्तराखंड विस. (Vidhansabha) में 2016 के बाद तदर्थ नियुक्ति पाने वालों को लगा करारा झटका, निरस्त हुई नियुक्तियां, विस सचिव निलंबित। आम जनमानस में खुशी की लहर

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में आज का दिन बड़े फैसले के लिए जाना जाएगा। आज विधानसभा (Vidhansabha) अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने वर्ष 2016 के बाद विधानसभा में की गई तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही […]
Screenshot 20220923 123207 Facebook

यह भी पढ़े