Header banner

एक नजर: होली पर “बेडू पाको बारामासा”(baramasa) गीत गाकर कार्यवाहक CM पुष्कर धामी ने सतरंगी बना दिया माहौल

admin
1647589629667

मुख्यधारा/देहरादून 

होली के अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से “बेडू पाको बारामासा” (baramasa) गीत गाकर होली के माहौल को सतरंगी बना दिया।

मौका था होली का तो भला कैसे कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी गुनगुनाने का मौका छोड़ते। इस मौके पर होल्यार टीम उनके आवास पर होली खेलने आए थे। उनके साथ साज-बाज की पूरी टीम भी मौजूद थी। ऐसे में उनके एक समर्थक ने धामी से आग्रह कर दिया कि इस मौके पर आप भी एक गीत गुनगुनाए न। इस समय अच्छा रिकॉर्ड हो जाएगा। शुरुआती ना-नुकुर के बाद धामी ने उनकी बात मान ली और हाथ में माइक थाम लिया। इसके साथ ही वे शुरू हो गए “बेडू पाको बारामासा, नारेणा काफल पाको चैता, मेरी छैला…” (baramasa) उनके  होल्यारों ने भी पूरा साथ दिया। ऐसे में होली का खुशनुमा माहौल पुष्कर धामी ने सतरंगी बना दिया।

 

इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को प्रेम, उमंग और भाईचारे के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी के जीवन में रंग-उमंग, उत्साह और उल्लास सदैव बनाए रखें।

होली का पर्व हमें शिकायत, नकारात्मकता एवं द्वेष को भूलकर आपसी भाईचारे, प्रेम व स्नेह के साथ सबको लेकर जीवनपथ पर आगे बढ़ना सिखाता है।

आज इस पर्व के शुभ अवसर पर हमें भी ये संकल्प लेना है कि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए मतभेदों को दूर कर एकजुट रहेंगे और एकता में बंध कर उत्तराखण्ड की उन्नति को सुनिश्चित करेंगे।

बताते चलें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पार्टी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। 20 तारीख को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होनी है, जिसमें पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री का नाम घोषित होना है, जिसके बाद शपथ ग्रहण की तैयारी की जाएगी। मुख्यमंत्री की दौड़ में पुष्कर सिंह धामी भी बने हुए हैं।

इस बीच आज होली के पावन अवसर पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी आज राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक समागम में सराबोर होकर निष्फिक्र दिखे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मतभेदों को दूर कर एकजुटता से रहने और एकता में बंध कर उत्तराखण्ड की उन्नति को सुनिश्चित करने के आह्वान किया।

 

Next Post

उत्तराखंड: नए मुख्यमंत्री (uttarakhad new cm) को लेकर सस्पेंस बरकरार। अमित शाह के आवास पर बैठक में पहुंचे वरिष्ठ नेता। निशंक के घर पर भी कई नेता मौजूद

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (uttarakhad new cm suspens) को लेकर पिछले दस दिनों से चले रहा सस्पेंस अभी भी साफ नहीं हो पाया। इसके लिए प्रदेशवासियों को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। सीएम के चेहरे को लेकर आज दिल्ली […]
21 10 2021 amitshaha1 22135400 142154794 1

यह भी पढ़े