Video: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (CM Trivendra Rawat) को सुप्रीम काेर्ट से बड़ी राहत, जानिए क्या थी प्रतिक्रिया
देहरादून/मुख्यधारा
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी राहत महसूस की है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही न्याय की जीत मानते हुए षड्यंत्र करने वालों के मुंह पर इस फैसले को करारा तमाचा बताया है।
Video
गत दिवस 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध कथित रूप से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर CBI जांच के संदर्भ में दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
सुप्रीम कोर्ट से उनके पक्ष में आए फैसले के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मेरे विरुद्ध दिए गए निर्णय पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।
रावत ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने ये तक कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय का निर्णय प्राकृतिक नयाय के सिद्धांत के खिलाफ है। माननीय उच्च न्यायालय के इस निर्णय ने का मैं स्वागत करता हूं। सुप्रीम कोर्ट से आए इस फैसले के बाद त्रिवेंद्र समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।
बता दें कि पूर्व में कई मुकदमों में घिरे रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में विधायक उमेश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विरुद्ध कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिस पर अक्टूबर 2020 में हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम पर लगे आरोपों की जांच को सीबीआई को निर्देश दिए थे। जिसके बाद तत्कालीन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। जिस पर अक्टूबर 2020 के अंत में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश दिया। तभी से यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था।