कल बजेगी चुनावी डुगडुगी : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों को जानने के लिए एक दिन का और करना होगा इंतजार

admin
c 1 24

कल बजेगी चुनावी डुगडुगी : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों को जानने के लिए एक दिन का और करना होगा इंतजार

दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने संभाला पदभार

मुख्यधारा डेस्क

देश में लोकसभा चुनाव कितने चरण और किस तारीख को होंगे अभी एक दिन का और इंतजार करना होगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। अब चुनाव आयोग 16 मार्च, शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी। इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को दो नए पूर्व नौकरशाहों को निर्वाचन आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया। वहीं गुरुवार को नियुक्त किए गए दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में नियुक्त किए गए पहले सदस्य हैं।

यह भी पढें : उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब नहीं रहेगा आसान!

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐसे ऐतिहासिक समय पर उनकी नियुक्ति के महत्व के बारे में बात की जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियां कर रहा है। बता दें कि अनूप चंद्र पांडे के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग में ये पद खाली हो गए थे। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू दोनों वर्ष 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर से और सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे हैं।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व फूलदेई

Next Post

सीएम धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा आबकारी विभाग के अन्तर्गत चयनित 27 अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

सीएम धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा आबकारी विभाग के अन्तर्गत चयनित 27 अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र जीवन के निर्माण व सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]
p 1 40

यह भी पढ़े