देहरादून/मुख्यधारा
मौसम विभाग ने प्रदेश की कई जनपदों से भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी Weather Alert जारी की है। इसके अलावा सभी जनपदों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड सचिवालय ने भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
उत्तराखण्ड राज्य में तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना Weather Alert के संबंध में चेतावनी जारी करते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जनपद चम्पावत के बस्तियाँ 164mm, टनकपुर- 115mm जनपद देहरादून के करनपुर- 71.5mm, मसूरी 77.5mm, सहस्त्रधारा -23. 5mm देहरादून- 78.5mm जनपद बागेश्वर के शामा-29mm जनपद चमोली के घाट 28mm जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला -24mm, थल- 104mm जनपद नैनीताल के चौरगलियों-98. 5mm, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर में तीव्र बौछार वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा हाइड्रोमिट्रोलॉजिकल उपकरणों से पिछले 03 घण्टों में तेज वर्षा मापी गयी है।
इस संबंध में अनुरोध है कि संभावित आपातकालीन स्थिति / आपदा की संभावना के दृष्टिगत कृपया अपने जनपदों में निम्नवत् व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए।
प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाय। सभी विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय भी बनाये रखेंगे। किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाय।
समस्त सम्बन्धित अधिकरी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334 फैक्स न0 0135-2710335, टोल फ्री नं० 1070, मो० नं० 8218867005 पर तत्काल सूचना देना सूनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेगे। उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 27वीं गिरफ्तारी। नकल के नए सेंटर का भी खुलासा
यह भी पढें : नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर (twin tower) पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया, देखें विडियो