कन्या पूजन करने से घर-परिवार में आती है शांति : गणेश जोशी (Ganesh Joshi)
पन्तनगर/मुख्यधारा
कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास गणेश जोशी ने गुरूवार को रुद्रपुर के झां कॉलोनी स्थित शिवालय मन्दिर पहुँचकर कन्या पूजन किया।
उन्होंने कन्या पूजन में छोटी-छोटी कन्याओं के अपने हाथों से पांव धोकर उनकी पूजा की और भोजन कराने के पश्चात इन कन्याओं से आशीर्वाद लेकर कन्याओं को उपहार दिये।
इस अवसर पर जोशी ने कहा कि कन्या पूजन करने से घर-परिवार में शांति आती है और धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है और दुःख, दरिद्रता और कई प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, साथ ही घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सैना, अमित नारंग आदि उपस्थित थे।
यह भी पढें : Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग