देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आगामी 27 जुलाई तक के लिए कोविड कर्फ्यू की नई एसओपी जारी कर दी गई है। इस बार कई कोविड कर्फ्यू में कुछ और ढील दी गई है।
एसओपी के अनुसार इस बार एसओपी में पूर्व में निर्धारित मैदानी जिलों से पहाड़ी जिलों में जाने वाले लोगों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब प्रदेश के भीतर बिना किसी रिपोर्ट के लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
अब दुकानें/प्रतिष्ठानों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक रखा गया है, जबकि यह पहले पहले सुबह आठ से शाम सात बजे तक था। हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों ने यदि दोनों वैक्सीन लगा दी हैं तो उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पूर्व में निर्धारित सभी शर्तें व नियम यथावत लागू रहेंगे।
एसओपी में और क्या-क्या हैं प्रावधान, पढें पूरी सूची :-