Header banner

बड़ी खबर : उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए है शानदार डेस्टिनेशन : महाराज

admin
IMG 20211015 WA0010 1

हरिद्वार/मुख्यधारा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन गढ़वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों और निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

सतपाल महाराज ने पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन गढ़वाली फिल्म के निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी से उत्तराखंड की संस्कृति और कला को आगे बढ़ाने के लिए फीचर फिल्म निर्माताओं व ओटीटी प्लेटफार्म पर सब्सिडी के बारे में विस्तार से चर्चा की।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की विभूतियों पर फिल्म बन रही है, यह एक सराहनीय प्रयास है। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है और शूटिंग करने के लिए बहुत सुंदर जगह है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विभूतियों पर आधारित फिल्मों का जो निर्माण करेगा, उनको विशेष छूट जाए दी जाएगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन के जीवन के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए। उनका जो बलिदान था, वह व्यर्थ न जाए। निश्चित रूप में आज उनकी गाथाएं जनमानस तक पहुंचे और हमारी युवा पीढ़ी खास करके उनके बारे में जाने कि हमारे यहां कैसे-कैसे महापुरुष हुए।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि जो गुमनामी में हमारे बहुत से महापुरुष चले गए हैं, उनके बारे में आने वाली पीढी जाने। हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म मुंबई में बातचीत की है। उनसे हमने कहा कि अगर आप हमारे उत्तराखंड में फिल्म बनाते हैं तो आपको इंसेंटिव देंगे और इसके साथ-साथ अगर आप हमारे उत्तराखंड के कलाकारों को लेते हैं तो उनको भी इंसेंटिव देंगे।

गढ़वाली फीचर फिल्म के निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी ने इस मौके पर कहा कि मैं महाराज का तहे दिल से स्वागत करता हूं जब आप जैसे फिल्म सिटी को प्यार करोगे और अपनी गढ़वाली भाषा से प्यार करेंगे तो निश्चित हम सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा आप के पर्यटन मंत्री रहते हुए हिंदी फिल्मों की तरह गढ़वाली फिल्मों की भी सब्सिडी को बढ़ाया जाए और सरकार की अनुमति को ही पूरे प्रदेश में शूटिंग की परमिशन समझा जाए, ताकि किसी निर्माता को फिल्म निर्माण में कोई कष्ट न हो।

 

यह भी पढें : दुःखद: दशहरे पर चमोली व टिहरी के लाल सीमा पर शहीद। परिजनों में कोहराम

यह भी पढें : Big breaking : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

Next Post

बड़ी खबर : आखिर रावण दहन छोड़ UKD को क्यों पड़ी उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन करने की जरूरत

देहरादून/मुख्यधारा दशहरे के पावन अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम को छोड़ उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रचंड बहुमत के घमंड […]
IMG 20211015 WA0014

यह भी पढ़े