देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) में हुए पेपर लीक मामले में हर दिन राज्य सरकार की ओर से नए खुलासों के साथ गिरफ्तारियां एक्शन जारी।
अब पेपर लीक मामले में आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। बडोनी के स्थान पर संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
संतोष बडोनीइसके अलावा पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून को परीक्षा नियंत्रक की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं दूसरी ओर एसटीएफ ने पेपर लीक के मामले में आरोपी एक शिक्षक को भी आज अरेस्ट किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शासन के सचिव शैलेश बगौली ने शनिवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। एसटीएफ पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव बगौली को लेकर भी तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी। ऐसे में अब शासन की तरफ से भी इस मामले पर आदेश जारी करते हुए सचिव को पद से हटा दिया गया है। पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने मास्टरमाइंड के साथी तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है।
यह देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल टीचर के रूप में काम करता है।
बता दें कि इस मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।