देहरादून/मुख्यधारा
शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज धामी सरकार उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में अभी एक दिन का एजेंडा ही तय किया गया है।
आज पूर्वाहन 11:00 बजे सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। तत्पश्चात शाम 4:00 बजे धामी सरकार 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष व निर्दलीय विधायकों से सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सदन के दौरान संसदीय परंपराओं का निर्वहन किया जाए। उन्होंने विधायक गणों से सदन में शांतिपूर्ण तरीके से सवाल पूछने की अपील की है।
यह भी पढें : उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, आज हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक