Header banner

 पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट को दिया जाए बढ़ावा: Sandhu

admin
sandhu

पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट को दिया जाए बढ़ावा: संधू (Sandhu)

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग हमारी ताकत है। पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला उत्पाद बाजार की कमी, मौसम और यातायात बाधित होने के कारण खराब हो जाता है। यह उत्पाद ऐसे ही बर्बाद न हो इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा दिया जाए।

यह भी पढ़े : Weather alert : उत्तराखंड में weather department का पूर्वानुमान, 29 जनवरी तक बारिश व बर्फवारी का अलर्ट

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उत्पादन बढ़ाने के बाद बाजार की चिंता न रहे। इसमें प्राईवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाए। जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट पहले से चल रहे हैं उन्हें और मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढेंगी और रोजगार भी सृजित होगा। उन्होंने सचिव उद्यान को क्लस्टर आधारित पाॅलीहाउस पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाॅलीहाउस योजना बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए बीज, सैपलिंग और राॅ मटीरियल आदि की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े : CM Dhami ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी योजना के लिए व्यावहारिक दृष्टि से आ रही समस्याओं को जाने बिना और उसके निराकरण के बिना किसी भी योजना का सफल होना असम्भव है। उन्होंने कहा कि उत्पाद को बढ़ावा देने से पहले उसके बाजार की व्यवस्था और किसानों और अन्य हितधारकों को विश्वास में लेना आवश्यक है। किसानों और अन्य हितधारकों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कार्ययोजना और उसकी टाईमलाइन पूर्व में ही निर्धारित किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़े : अभिनेता Sunil Shetty की बेटी अथिया और टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल चंद घंटों में लेंगे सात फेरे, शादी में शामिल होने के लिए पहुंचीं बड़ी हस्तियां

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर,  बी.वी.आर.सी. पुरषोत्तम, डाॅ. पंकज कुमार पाण्डे, अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा एवं निदेशक उद्यान  एच.एस. बवेजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

Uttarakhand: भर्ती परीक्षाओं में आएगी तेजी, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम ने भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए शासन स्तर पर हर 15 दिन में समीक्षा की जाएः सीएम पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए हैं कि भर्ती […]
images 7

यह भी पढ़े