Header banner

राहत : जोशीमठ प्रभावितों (Joshimath affected people) को सीएम धामी ने दी बड़ी राहत, बिजली-पानी के बिल किए माफ

admin
joshimath 2

राहत : जोशीमठ प्रभावितों (Joshimath affected people) को सीएम धामी ने दी बड़ी राहत, बिजली-पानी के बिल किए माफ

जोशीमठ/मुख्यधारा

जोशीमठ प्रभावितों के बिजली और पानी के बिल माफ कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जोशीमठ आपदा को लेकर बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था कि प्रभावित लोगों के नवंबर 2022 से अगले 6 महीने तक के लिए यह बिल माफ किए जाएंगे। शनिवार 11 फरवरी को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) का इस्तीफा मंजूर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नए गवर्नर नियुक्त किए गए

जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर 17 एलपीएम पर स्थिर

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन वर्तमान में 243 परिवारों के 878 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है। जबकि 53 परिवारों के 117 सदस्य अपने किराए पर रह रहे हैं।

जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या 868 हुई है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर 17 एलपीएम पर स्थिर है।

राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक प्रभावितों को 530.30 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। प्रभावितों को अबतक 2637 खाद्यान किट, 3319 कंबल, 164 हीटर व ब्लोवर, 143 डेली यूज किट, 48 जोडी जूते, 150 थर्मल वियर, 175 हाट वाटर वोटल, 700 टोपी, 280 मौजे, 250 शाल, 287 इलेक्ट्रिक केटल एवं 5866 अन्य सामग्री पैकेट का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 1482 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में 128 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 245 पशु चारा बैग वियरण का किया गया।
शीतलहर को देखते हुए नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे है। राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए हीटर भी उपलब्ध कराए गए है। जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की दो टीमों के 93 जवान तथा एसडीआरएफ की 12 टीमों के 100 जवाना तैनात है।
Next Post

ब्रेकिंग : अब भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करने वाले को होगी उम्र कैद और 10 साल की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त : CM Dhami

उत्तराखंड: अब भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करने वाले को होगी उम्र कैद और 10 साल की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त : CM Dhami देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के […]
CM Photo 05 dt 12 feb 2023

यह भी पढ़े