पुरोला: नकल विरोधी कानून (anti-copying law) को कैबिनेट की मंजूरी पर भाजपा ने निकाली धन्यवाद रैली
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला भाजपा मंडल में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन कर नकल विरोधी कानून को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से धामी सरकार की आभार रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढें : Uttarakhand : ये रहे धामी सरकार का बजट 2023-24 के मुख्य बिन्दु
कार्यक्रम जिला महामंत्री पवन नौटियाल व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यकर्ताओ के अपने बूथ को मजबूत करने को लेकर सरकार की नीतियों का अध्ययन कर जनजन तक पंहुचाने के लिए सक्रिय रहने पर विस्तृत सुझाव दिए व चर्चा की गई तथा राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन कर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने व जनजन तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की अपील की।
वंही दूसरी ओर कार्यशाला समापन के उपरांत राज्य सरकार के नकल विरोधी कानून को शशक्त बनाने व कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर धन्यवाद रैली का आयोजन किया। भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री के जिंदाबाद के नारों के साथ शक्ति केंद्र से मुख्य बाजार में रैली का आयोजन किया गया।
कार्क्रम में अमीचन्द शाह,बलदेव सिंह रावत,राजेन्द्र शर्मा,पीएल हिमानी, राजपाल पंवार,रामचन्द्र पंवार,नवीन गैरोला,लोकेश उनियाल,राहुल देव,अनिता,मीना,ललिता व रामप्यारी देवी आदि मौजूद रहे।