विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर लोहवा रेंज के वन अधिकारियों ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पॉलीथिन उन्मूलन की अपील
गोपेश्वर/मुख्यधारा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के लोहवा रेंज गैरसैंण द्वारा राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामचंद्र सिंह नेगी, डॉक्टर सुबोध, प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह सेमवाल, प्रवक्ता इंद्र सिंह कोहली आदि शिक्षक गणों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा पॉलीथिन उन्मूलन एवं परिसर में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढें : चिंता: पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है प्लास्टिक (Plastic)
इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ कार्यक्रम में मौजूद सभी को शपथ दिलाई गई।
पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के गैरसैंण प्रभारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़, उप वन क्षेत्राधिकारी कृपाल पंवार, वन दरोगा मदन बिष्ट, अवतार सिंह रावत, जयवीर बिष्ट एवं बृजमोहन कंडारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल