Header banner

आराकोट में भी लव जेहाद (love jihad) का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

admin
images 75

आराकोट में भी लव जेहाद (love jihad) का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

थाना मोरी के आराकोट में भी लव जेहाद का मामला सामने आया है। जहां प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर नेपाल मूल की दो नाबालिग बहनों को आराकोट बंगाण के एक गांव से भगा ले जा रहे समुदाय विशेष के एक युवक को पीड़िताओं के परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िताओं की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

पुलिस को दी गई तहरीर में नाबालिग बहनों की मां ने कहा कि करीब दो साल से पब्बजी तथा फ्री फायर ऑनलाइन गेम के माध्यम से उनकी 16 और 14 वर्ष की बेटियों की जान-पहचान मुज्जफरनगर निवासी नवाब उर्फ गुड्डू से हुई। गुड्डू ने अपने को हिन्दू बताकर उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

पीड़िता की मां का आरोप है कि मुम्बई में काम दिलवाने और शादी करने का झांसा देकर आरोपी दोनों को भगा ले जा रहा था। परिजनों ने पीछा कर मोल्डी के पास युवक को पकड़कर दोनों नाबालिग बहनों को रेस्क्यू कर लिया।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

नाबालिग पीडिताओं की मां का आरोप है कि युवक ने वीडियो कॉल पर दोनों बेटियों से सेक्स चैट की और अब उन चैट को वायरल करने पर बार-बार धमकी दे रहा था।

त्यूनी पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक बुधवार शाम को त्यूनी आया था। उसने होटल में कमरा लिया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोनों नाबालिग बहनों से मिलने आया है और उसने दोनों को मिलने के लिए त्यूनी बुलाया है।

एसओ मोरी मोहन कठैत ने बातया कि पीड़ितों की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई गतिमान है।

 

यह भी पढें : निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं

Next Post

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) से जुड़े हर कर्मचारी का हित है सर्वोपरि: डॉ. आर. राजेश कुमार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) से जुड़े हर कर्मचारी का हित है सर्वोपरि: डॉ. आर. राजेश कुमार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय स्वास्थ्य सचिव ने मानव […]
r 1 7

यह भी पढ़े