Header banner

रा0इ0का0 द्वारीखाल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग

admin
IMG 20230127 WA0014

रा0इ0का0 द्वारीखाल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग

द्वारीखाल/मुख्यधारा

रा0इ0का0 द्वारीखाल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने प्रतिभाग किया।

आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, में विकासखण्ड द्वारीखाल के रा0इ0का0द्वारीखाल में महेन्द्र सिह राणा ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रा0इ0का0द्वारीखाल के 250 छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढें : दबंगई : उत्तराखंड के विधायक Bishan singh chufal को क्यों मिली ‘गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी! कौन है धमकी देने वाला…?

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का पीएम मोदी द्वारा बड़ी बेबाकी से उत्तर दिया गया। पीएम मोदी की पाठशाला में कहा गया कि इस देश का युवा बहुत बड़ा खजाना है, हमें दबावों से दबना नहीं चाहिए।

यह भी पढें : Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे

इस अवसर पर प्रमख महेन्द्र राणा ने कहा कि वे प्रधानमंत्रक मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, छात्र/छात्राओं की परीक्षा में कारगर सिद्ध होगा। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। यह कार्यक्रम हर नागरिक को सुनना चाहिये, जिससे जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

IMG 20230127 WA0016

इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रमुख महेंद्र राणा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल होंगे।

IMG 20230127 WA0015

इस अवसर पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवरतन सिह नेगी, पी0टी0आई0 अध्यापक, सहा0स0क0अधि0हरपाल सिह रावत, क्षे0पं0स0 राजमोहन सिह नेगी, जितेन्द्र सिह नेगी, बिट्टू सिह, मनमोहन सिह बिष्ट, इत्यादि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिनोद भारद्वाज सहा0 अध्यापक द्वारा किया गया।

यह भी पढें : भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी (Rajni Bhandari) पर गिरी गाज, इस मामले में गड़बड़ी के आरोप में पद से हटाया

यह भी पढ़े : संकट में जोशीमठ : Joshimath को बचाना व लुटेरे विकास के मॉडल का खात्मा दोनों ही इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत

Next Post

Joshimath landslide: जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 171 एलपीएम हुआ, सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं

Joshimath landslide: जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 171 एलपीएम हुआ जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.36 करोड़ रूपये की धनराशि 224 प्रभावित भू स्वामियों को वितरित की गई प्रभावित 95 किरायेदारों को 47.50 लाख रुपए की धनराशि […]
IMG 20230127 WA0035

यह भी पढ़े