Header banner

CM धामी के प्रयासों से पटरी पर लौट रही चारधाम यात्रा। अब तक 42 हजार तीर्थ यात्रियों ने किया रजिस्ट्रेशन

admin
images 18

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में चार धाम शुरु हो गई है। यात्रा प्रारम्भ होने से प्रदेश में चार धाम से जुड़े व्यवसायों की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से  चार धाम यात्रा शुरू होने से कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बंद पड़े कारोबार को संजीवनी मिलेगी। चार धामों में अब तक लगभग साढ़े पांच हजार लोग दर्शन कर चुके हैं जबकि अब तक 42 हजार से अधिक लोगों को ई-पास जारी किये जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जारी कर संजीवनी देने का काम किया। जिसकी बदौलत चारों धाम के होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी संचालक आदि के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एकमुश्त सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से अब तक लगभग 15 हजार लोगों को 7 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा कराये जा रही है। मुख्यमंत्री इस बात का साफ संकेत दे चुके हैं कि यात्रा से जुड़े व्यवसाइयों, तीर्थ पुरोहितों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है।

तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन हुआ स्थगित

मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के मन में उठ रहे संशय को दूर करते हुए यह स्पष्ट किया कि चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित की बात सुनकर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री की कार्यपद्धति से प्रभावित होकर तीर्थ पुरोहितों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : त्रिजुगीनारायण-सोनप्रयाग के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दस घायल

 

यह भी पढें : Big breaking : भाजपा ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के आकस्मिक निधन से शोक। फंदे से लटका मिला शव

 

यह भी पढें : वीडियो : देखिए नारायणबगड़ में आई आपदा के बाद का मंजर

Next Post

Breaking : देहरादून में कई सब इंस्पेक्टर के तबादले

देहरादून/मुख्यधारा देहरादून जिले के आधा दर्जन पुलिस उप निरीक्षक के तबादले कर दिए गए हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार ट्रांसफर होने वाले सब इंस्पेक्टर को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर योगदान […]
transfer 2

यह भी पढ़े