अल्मोड़ा/मुख्यधारा
आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल सुशील कुमार ने नवनिर्मित कलक्ट्रेट भवन व मेडिकल कालेज का रविवार को निरीक्षण किया। कलक्ट्रेट में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को कलक्ट्रेट भवन को मिनी सचिवालय की भॉति सुसज्जित व विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलक्ट्रेट भवन के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और आगन्तुकों के आने-जाने व उनके बैठने की व्यवस्था विशेष रूप से करने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने उप निबन्धन, कोषागार, रिकार्ड रूम, तहसीलदार कार्यालय, जनाधार कक्ष, पर्यटन, संयुक्त कार्यालय, मीटिंग हाल, आपदा कार्यालय आदि का निरीक्षण किया तथा अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वन्दना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मंत्री 13 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 10 बजे दन्या के निकट ध्याड़ी पहुॅचकर शहीद दिनेश सिंह गैड़ा मोटर मार्ग का अनावरण एवं शहीद के माता-पिता के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
उन्होंने बताया मंत्री 11 बजे टी0आर0एच0 दन्या में पूर्व सैनिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करेंगे। इसके उपरांत चितई पहुचकर गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन करेंगे। मंत्री दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके उपरांत विकास भवन अल्मोड़ा में 3 बजे से सैन्यधाम निर्माण से संबंधित ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ की तैयारियों के संबंध में जनपद के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के उपरान्त हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढें : गुड न्यूज : CM धामी ने टाॅपर छात्राओं को भेंट किए स्मार्ट फोन
यह भी पढें :बड़ी खबर : आगामी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगी नई शिक्षा नीति : धन सिंह
यह भी पढें : बड़ी खबर: यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीएम धामी का आया बड़ा बयान