देहरादून/मुख्यधारा
धारचूला विधायक हरीश धामी ने भाजपा से यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के कांग्रेस में घरवापसी पर उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनके मार्गदर्शन में उनके सहयोग से कांग्रेस आगे बढ़ेगी।
विधायक धामी से जब उनके भाजपा में शामिल होने वाली चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह कोई खेमा नहीं, बल्कि वे उनकी ही पार्टी के कोई चाहने वाले लोग हैं, जिनको लगता है कि आने वाले समय में हरीश धामी उनके लिए घातक साबित हो सकता है तो वे इस तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि मैं एक सैनिक का बेटा हूं। वर्ष 2012 में राहुल गांधी ने मुझे टिकट दिया और शिष्य के तौर पर हरीश रावत का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला। निश्चित तौर पर मैं न अपने गुरू को धोखा दूंगा और न राहुल गांधी को धोखा दूंगा, क्योंकि मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं। जब तक मैं जिंदा हूं, राहुल गांधी का आभारी रहूंगा और उनका साथ दूंगा।
यह भी पढें : गुड न्यूज : CM धामी ने टाॅपर छात्राओं को भेंट किए स्मार्ट फोन
यह भी पढें :बड़ी खबर : आगामी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगी नई शिक्षा नीति : धन सिंह
यह भी पढें : बड़ी खबर: यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीएम धामी का आया बड़ा बयान
यह भी पढें : उत्तराखंड में बड़ा सियासी उलटफेर: यशपाल आर्य ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
यह भी पढें : बड़ी खबर: मंत्री यशपाल आर्य व संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल। भाजपा को झटका