निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) में स्पर्श गंगा ने पुल जटवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान - Mukhyadhara

निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) में स्पर्श गंगा ने पुल जटवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

admin
h 1 10

निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) में स्पर्श गंगा ने पुल जटवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार/मुख्यधारा

स्पर्श गंगा परिवार ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर माँ गंगा की पूजा अर्चना की और मां गंगा के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान ने कहा कि हिंदु धर्म में सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से लम्बी आयु प्राप्त होती है, साथ ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है। प्रतिदिन हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है सभी श्रद्धालुओ को हरिद्वार, माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल, अविरल रखने का संकल्प करना चाहिए।

h 2 7

यह भी पढें : Breaking : धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) में इन बिंदुओं पर लगी मुहर

रीता चमोली ने कहा कि चार धाम यात्रा चल रही है श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि
माँ गंगा या गंगा घाट पर कोई भी ऐसी भी ऐसी सामग्री न छोड़े जिससे माँ प्रदूषित हो,थोडी सी जागरूकता और 10 मिंट गंगा की स्वच्छता में जरूर दें जब भी पर्वो में स्नान के लिए आये ,इससे आपका पुण्य कई गुणा बढ़ जाएगा।

स्वच्छता औऱ जागरूकता अभियान में रश्मि चौहान, रजनी वर्मा, रेणु शर्मा, रीता चमोली, मनु रावत,सरिता मिश्रा, ममता अग्रवाल, नीतू वर्मा, रोशनी भट्ट, मालती भारद्वाज ,संतोष सैनी, कविता शर्मा , बिमला ढोडियाल, तारा नेगी,मोनिका यादव आदि बहनो ने भाग लिया।

यह भी पढें : Dehradun : पांडवाज बैंड व प्रसिद्ध लोक गायिका प्रियंका मेहर (Priyanka Mehar) की प्रस्तुतियों पर झूमे लोग

 

Next Post

निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी व निजी भूमि पर अवैध खनन (Illegal mining) करने का आरोप

निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी व निजी भूमि पर अवैध खनन (Illegal mining) करने का आरोप नीरज उत्तराखंडी/पुरोला जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी के आपदा प्रभावित आराकोट बंगाण क्षेत्र में निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी का मामला […]
n 1 12

यह भी पढ़े