Header banner

वीडियो : प्रदेशवासियों की तिरछी नजर के बीच मंत्री रेखा आर्य का सवाल : क्या एक आईएएस अधिकारी कर पाएगा दूसरे आईएएस की जांच?

admin
V shanamugam Rekha Arya

देहरादून। राज्य मंत्री रेखा आर्य और आईएएस षणमुगम मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मंत्री ने एक वीडियो जारी कर सवाल उठाए हैं कि क्या एक आईएएस अधिकारी दूसरे आईएएस की जांच कर पाएंगे!
बताते चलें कि बीते 22 सितंबर को राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अपने विभाग के अधिकारी आईएएस के लापता होने की बात कहकर पुलिस को पत्र दिया था कि उन्हें ढूंढा जाए। जिसके बाद प्रदेशभर में बवाल हो गया था।


इसके बाद आईएएस अधिकारी षणमुगम ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा कि उनका विभाग बदल दिया जाए, वह इसमें नहीं रहना चाहते।
इस बीच जब मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए। आईएएस मनीषा पंवार को इसमें जांच अधिकारी बनाया गया है। बताया गया कि इसी बात को लेकर राज्यमंत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक वीडियो में कहा है कि वह सीएम की ओर से इस जांच का स्वागत करते हैं, लेकिन यह जांच कितनी स्पष्ट और निष्पक्ष होगी, यह देखने वाली बात होगी। उन्होंने कहा है कि यदि वह जांच में दोषी पाई गई तो वह किसी भी दंड को भुगतने के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर क्या कार्यवाही होगी या फिर कार्यवाही हो भी पाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

20200926 151924

बहरहाल, जीरो टोलरेंस सरकार की मंत्री होने के चलते उनके द्वारा उठाया गया सवाल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही नहीं प्रदेशभर के राजनैतिक गलियारों में भी इसको लेकर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं। वहीं सरकार के समक्ष भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और तत्पश्चात दंड निर्धारण किए जाने की भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है, जिस पर प्रदेशवासियों की तिरछी नजर टिकी हुई है। अब देखना यह होगा कि किसकी बात में कितनी सच्चाई है और जो भी दोषी होगा, उस पर क्या कार्यवाही की जाती है!

Next Post

कोरोना अपडेट : आज प्रदेश में 764 कोरोना पॉजीटिव। 813 हुए स्वस्थ

देहरादून। आज प्रदेश में 764 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनको जोड़ते हुए एक्टिव मरीजों की संख्या 10799 हो गई है। आज 8 और मरीजों की मौत हुई है, जबकि विभिन्न अस्पतालों से 813 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें […]
covid 19

यह भी पढ़े