बड़ी खबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) भाजपा में हुए शामिल
मुख्यधारा डेस्क
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज उन्हें बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करने वाले उनके ट्वीट के बाद जनवरी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अनिल एंटनी बोले, मेरा मानना है कि पीएम के नेतृत्व में हमारे पास अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के राष्ट्र निर्माण के विजन में योगदान देना मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।
यह भी पढें : Earthquake Uttarkashi: उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
अनिल एंटनी ने कहा कि, ‘मैं अपने पिता एके एंटनी का बहुत सम्मान करता हूं। पूरा परिवार मेरे साथ है। इस पर कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता लेकिन मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। अनिल के पिता एके एंटनी की गिनती कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है। वे देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं, इसके साथ ही वे केरल के मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं।
पार्टी छोड़ने से पहले अनिल एंटनी केरल में कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल चलाते थे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। जब मैंने अनिल एंटनी की साख देखी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं। हमें विश्वास है कि वह बहुत सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और दक्षिण भारत में बीजेपी के पदचिह्न को बढ़ाने में मदद करेंगे।
मालूम हो कि पूर्व कांग्रेस नेता अनिल एंटनी ने गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद जनवरी में पार्टी छोड़ दी थी।