दुखद: राजौरी में आतंकियों के सेना के काफिले में किए गए हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून/मुख्यधारा
कश्मीर के राजौरी जिले के सुरनकोट में गुरुवार को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें दो शहीद जवान उत्तराखंड के हैं।
आतंकी हमले में पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। कोटद्वार के शिवपुर निवासी गौतम कुमार (29) वर्ष 2014 में गौचर में हुई सेना भर्ती रैली में प्रतिभाग कर सेना का हिस्सा बने थे। 89 आर्म्ड रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर कार्यरत गौतम की तैनाती इन दिनों जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के राजौरी सेक्टर में थी।
गुरुवार दोपहर पुंछ के बफलियाज क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इसमें गौतम भी बलिदान हो गए। गुरुवार रात सेना ने स्वजन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घर में मातम छा गया।
गौतम के बड़े भाई राहुल ने बताया कि गौतम 30 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आए थे और 16 दिसंबर को उन्होंने ड्यूटी पर वापसी की थी। वहीं वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चमोली बमियाला में किया जाएगा।
यह भी पढें : गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र की एक प्रसिद्ध स्वीट डिश अरसा (Arsa)
वीर जवानों का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचेगा। जवानों के बलिदान की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि शुक्रवार की रात में निगरानी कैमरे में चार आतंकियों को देखा गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने फायरिंग की।आतंकियों को एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार ले जाते देखा गया। अब इनकी तलाश तेज कर दी गई है। राजौरी और पुंछ जिले में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।