देहरादून
हाल ही में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर ट्रक के टकराने बाद देहरादून-डोईवाला के बीच स्थित लच्छीवाला टोल प्लाज़ा से एक और दुर्घटना (accident lachhiwala) की खबर आ रही है, जहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला पर जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे वहां मौजूद अन्य टोल कर्मी भी सकते में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून से एक व्यक्ति गत दिवस पूर्वाहन करीब पौने 11 बजे दिवस डोईवाला की तरफ जा रहा है। जैसे ही वह लच्छीवाला टोल पर पहुंचा, उसकी बाइक UP14 EN 7406 वहां एक टोल कर्मी महिला से टकरा(accident lachhiwala) गई। इस हादसे में हेलमेट पहनने की वजह से बाइक सवार को तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, किंतु महिला को काफी चोटें आई हैं।
उक्त घायल महिला को एम्बुलेंस से तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की जांच में पता चला कि उसके दांये पैर में तीन फ्रैक्चर हैं। इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं। डाक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।
टोल कर्मियों के मुताबिक दोपहिये वाहनों के लिए टोल में लेन नंबर 5 है, किंतु जगह खाली देख वह व्यक्ति तेज रफ्तार से लेन नंबर 4 में ही घुसकर आगे भागने लगा। इसी दौरान टोल में तैनात उक्त महिला अचानक उसकी बाइक के सामने आ गई, जिससे वह बाइक से टकराकर गिर गई।