मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई बुक के रूप में विमोचन - Mukhyadhara

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई बुक के रूप में विमोचन

admin
m 1

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का ई बुक के रूप में विमोचन

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा तैयार की गई पुस्तक ‘‘ मेरी योजना’’ का विमोचन ई0 बुक के रूप में किया।

m 2

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के हित में लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं को पुस्तक के माध्यम से सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है। इससे जन सामान्य को जनहितकारी योजनाओं को सरल भाषा में समझने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जनप्रतिनिधियों तथा आमजनमानस के साथ-साथ अधिकारीगणों एवं कार्मिकों के लिए भी उपयोगी होगी।

यह भी पढें : विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी में ब्लाॅक स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी, आवेदन कैसे और कहां करना है एवं योजनाओं की पात्रता/चयन प्रक्रिया क्या है तथा आवेदन हेतु किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता रहती है। इससे संबंधित जानकारी को सुलभता से समझाने की प्रक्रिया को पुस्तक के रूप में सरल भाषा में समावेश किया जाना निश्चित रूप से सभी के लिए उपयोगी रहेगा।

m 3

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक को प्रकाशित करने का मूल उद्देश्य जनसामान्य को जनकल्याणकारी, स्वरोजगारपरक, रोजगारपरक, कौशल विकास, प्रशिक्षणपरक एवं निवेशपरक योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराना है।

यह भी पढें : गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन ने बताया कि इस पुस्तक में लगभग 55 विभागों, संस्थाओं, संगठनों, बोर्ड, प्राधिकरण, एजेंसियों एवं आयोगों की लगभग 400 योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों के मूलभूत सेवाओ, प्रमाणपत्रों, पोर्टल का समावेश किया गया है। इससे राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा आमजनमानस के हित में संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी इस पुस्तक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढें : भाजपा (BJP) खेमे में जश्न : मतगणना जारी, रुझानों में आंकड़े, तीन राज्यों में पीएम मोदी का चल गया जादू, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लहराया भगवा

Next Post

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के उपलक्ष में निकाली जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के उपलक्ष में निकाली जागरूकता रैली देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिग और एन.एस.एस. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एक जागरूकता रैली निकाली गई। […]
IMG 20231204 WA0039

यह भी पढ़े