देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में - Mukhyadhara

देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

admin
IMG 20230205 WA0000

देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दून वासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम परिवार संग पहुंचे मेले में

मेले के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून/मुख्यधारा

दा मलंग आर्ट की ओर से ग्यारह दिवसीय सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन लोगों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया। रविवार होने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की। देर शाम उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों में लोग झूमते हुए नजर आए।

Video 

वहीं देर शाम को पहली सांस्कृतिक संध्या में जागर, लोकगीत, लोकनृत्य की धूम रही। मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता अर्धरात्रि तक पांडाल में डटे रहे। दा मलंग शिल्प, व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेसकोर्स में आयोजित मेला आगामी 14 फरवरी तक रहेगा। प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग-अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : च्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पकारों में खरीदारी पर खुशी का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह लगे स्टॉलों में उत्तराखंड के व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।

IMG 20230205 WA0031

दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि यहां आयोजित होने वाला दा मलंग इवेंट वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी शिल्पकार एवं दस्तकारों का प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि मेला निशुल्क किया गया है।

IMG 20230205 WA0018

रविवार को उत्तराखंड के जाने माने जागर और संगीतकार प्रीतम भरतवाण ने मेले में अपनी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि इसके बाद अन्य 40 बड़े शहरों में दा मलंग प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

देहरादून की डीएम व एडीएम परिवार सहित पहुंचे मेले में

IMG 20230205 WA0019

मेले में जिलाधिकारी, एडीएम प्रशासन व एडीएम एफआर परिवार के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने खरीददारी भी की। उन्होंने आयोजकों से कहा कि मेला आमजन के लिए खरीदारी का अच्छा माध्यम है। मेले की गतिविधियों से लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हो जाती हैं। साथ ही बच्चों का भी मनोरंजन होता है।

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शहर में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने दा मलंग के लिए आयोजकों को बधाई दी।

Next Post

ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी! देहरादून/मुख्यधारा देहरादून से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक स्कूल में […]
1675595730088

यह भी पढ़े