Rahul Gandhi ने संसद में कहा : अडानी 609 से दो नंबर पर कैसे आ गए? पीएम मोदी के साथ उनका क्या रिश्ता है - Mukhyadhara

Rahul Gandhi ने संसद में कहा : अडानी 609 से दो नंबर पर कैसे आ गए? पीएम मोदी के साथ उनका क्या रिश्ता है

admin
rahul

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में कहा : अडानी 609 से दो नंबर पर कैसे आ गए? पीएम मोदी के साथ उनका क्या रिश्ता है

मुख्यधारा डेस्क

बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही 3 दिन विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच चर्चा नहीं हो सकी। हालांकि आज भी राजधानी दिल्ली में कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने गौतम अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। ‌दोपहर बाद लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। ‌राहुल गांधी कई दिनों से संसद में गौतम अडानी को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछना चाह रहे थे। मंगलवार को राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अडानी के मुद्दे पर सरकार से कई सवाल पूछे। इसके साथ राहुल गांधी ने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो भी सदन में दिखाया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के जिक्र के साथ की। उन्होंने कहा कि मुझे शुरू में लगा कि यात्रा बहुत मुश्किल होगी लेकिन इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। यात्रा के दौरान लोगों ने पूछा कि ये इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनका क्या रिश्ता है।

यह भी पढ़े : देहरादून : यहां बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए महिला ने कर दी ‘हेरा-फेरी’ (Hera-pheri)!

राहुल गांधी ने कहा कि आज की राजनीति में परंपराएं भूलती जा रही हैं। आप भी राजनेता हो, हम भी हैं। हम पैदल चलने की परंपरा भूलते जा रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी नेे अडानी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज जिस सड़क पर चलो और पूछो कि किसने बनाई है तो अडानी का नाम आएगा। हिमाचल का सेब अडानी का है। देश जानना चाहता है कि अडानी का प्रधानमंत्री के साथ कैसे रिश्ते हैं। उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर निकाली जिसके विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि पोस्टरबाजी न करने के लिए।

यह भी पढ़े : हादसा: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में कार खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार लोगों की जान (Narrow escape)

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी 2014 में 609वें नंबर से इतने कम समय में दूसरे नंबर तक पहुंच गए। असली मैजिक तब शुरू हुआ जब मोदीजी दिल्ली आए। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे में बताता हूं। अडानी मोदी के वफादार रहे हैं। जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आते हैं फिर असली जादू शुरू होता है। भारत ने एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान तैयार किया। इसके लिए रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं है तो उसे ले नहीं सकता। लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने बदला और 6 एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान जनता से बात करने का, उनकी समस्याएं सुनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अभी आपने अग्निवीर योजना की तारीफ की लेकिन बेरोजगार युवा जो सेना में भर्ती के लिए सुबह चार बजे सड़कों पर दौड़ लगाता है, वो इस बात से सहमत नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों का कहना है कि अग्निवीर योजना आर्मी पर अजीत डोभाल ने थोपा है। समाज में इतनी बेरोजगारी है, अग्निवीर के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी। राहुल गांधी और कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि क्यों नहीं ले सकते। वे सदन में नहीं हैं।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

राहुल ने कहा कि ‘अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह जरूरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला।

Next Post

समाज के हर वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया : Ganesh Joshi

समाज के हर वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया : गणेश जोशी (Ganesh Joshi) जनकल्याणकारी बजट के लिए मंत्री जोशी ने जताया पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार। बाजपुर/मुख्यधारा प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण […]
joshi 4

यह भी पढ़े