Health : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में समय से पहले पैदा हुए 1100 ग्राम के बच्चे की सफल दुर्लभ सर्जरी - Mukhyadhara

Health : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में समय से पहले पैदा हुए 1100 ग्राम के बच्चे की सफल दुर्लभ सर्जरी

admin
PicsArt 11 13 04.25.51
  • आठवें महीने में हुआ शिशु का जन्म, दुर्लभ सर्जरी व उत्कृष्ट एनआईसीयू केयर से शिशु की जान बची
  •  सफल सर्जरी के बाद शिशु स्वस्थ है व स्तनपान कर पा रहा है

देहरादून/मुख्यधारा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु शल्य चिकित्सक (पीडियाट्रिक सर्जन) व टीम ने समय से पहले पैदा हुए 11 ग्राम के बच्चे की सफल दुर्लभ सर्जरी की। यह केस इस लिए लिए भी दुर्लभ है, क्योंकि बच्चे का जन्म आठवें महीने में ही हो गया था, जन्म के समय बच्चे का वजन सामान्य बच्चे वजन की तुलना में काफी कम था।

सामान्यतः नवजात शिशु का वनज जन्म के समय 2 से 3 किलोग्राम होता है। आपरेशन बाद बच्चे को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में बेहतर आईसीयू केयर मिलने से बच्चे की जान बचाई जा सकी। जन्मजात आहार नाल न होने के कारण शिशु को आई.वी. फ्यूल्ड से तरल पदार्थ दिया जा रहा था।

PicsArt 11 13 04.26.08

सुखद बात यह है कि सफल सर्जरी व आहार नाल बन जाने के बाद शिशु स्तनपान (ब्रेस्ट फीडिंग) व बोतल से दूध पी रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने डाॅ मधुकर मलेठा व उनकी टीम को सफल आपरेशन कर बच्चे की जान बचाने के लिए बधाई दी।

काबिलेगौर है कि 9 अक्टूबर 2021 को खटीमा, उधमसिंह नगर निवासी एक महिला ने शिशु (लड़का) को जन्म दिया। समय से पूर्व जन्में इस शिशु की प्रारम्भिक जाॅचों में यह बात सामने आई कि नवजात शिशु की आहार नाल नहीं है।

माता पिता शिशु को उपचार के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शिशु को शिशु शल्य चिकित्सक (पीडियाट्रिक सर्जन) डाॅ मधुकर मलेठा की देखरेख में भर्ती करवाया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु शल्य चिकित्सक डाॅ मधुकर मलेठा ने बच्चे की जाॅच करवाई तो पता चला कि शिशु को इसोफेडियल अट्रीसिया विद डबल फिस्टूला बीमारी है।

आकड़ों पर गौर करें तो साढ़े चार हजार में से एक बच्चे में ही इस तरह की बीमारी पाई जाती है। इस बीमारी की वजह से बच्चे की आहार नाल नहीं बन पाती है व सांस की नली से जुड़ी होती हे। इसोफेडियल अट्रीसिया विद डबल फिस्टूला अति दुर्लभ ( इसोफेडियल अट्रीसिया विद डबल फिस्टूला बीमारी से पीडि़त शिशुओं में से केवल एक प्रतिशत मामलों में ही) मामलों में नवजात  शिशुओ में पाई जाने वाली बीमारी है।

डाॅ मधुकर मलेठा व उनकी टीम ने 3 घण्टे तक चले आपरेशन में नवजात बच्चे की आहार नाल बनाई दूसरा सांस की नली से जो अतिरिक्त हिस्सा अवरोधक था, सर्जरी के दौरान उसे सांस नली से हटाया। आपरेशन को सफल बनाने में अस्पताल की वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ रागिनी सिंह, डाॅ नितेश, डाॅ भारती एनेस्थिीसिया विभाग की डाॅ कायजाॅम व आपरेशन थियेटर स्टाफ रत्ना, कालसंग व प्रदीप का भी सहयोग रहा।

“नवजात शिशु (लड़के) के माता-पिता बच्चे को सही समय पर उपचार के लिए लेकर आए। अस्पताल में नवजात शिशुओ के लिए उपलब्ध आईसीयू व आधुनिक मशीनों के सहयोग ने आपरेशन को सफल बनाने व शिशु को नया जीवन देने में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई। यदि माता पिता जागरूक न होते और समय रहते शिशु को उपचार नहीं मिलता तो शिशु की जान भी जा सकती थी।

 

यह पढ़े : बड़ी खबर : अपणि सरकार, उत्तराखंड सरकार : अब एक क्लिक पर मिलेगी 75 सेवाएँ

 

यह पढ़े : Breaking: सोमवार को रहेगी इगास की छुट्टी। देखें आदेश

 

यह पढ़े : इगास की छुट्टी घोषित होने से खिले पहाड़वासियों के चेहरे। अनिल बलूनी ने CM धामी का जताया आभार

 

यह पढ़े : देश में जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा की प्रभावी व्यवस्था के लिये खोले जायेंगे 450 स्कूल

 

यह पढ़े : Health : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लगा निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर। 117 मरीजों ने उठाया लाभ

Next Post

डीडीहाट महोत्सव में CM धामी बोले : अपनों के बीच आकर हूं अभिभूत। कुमाऊँनी में क्षेत्र विकास के लिए की कई घोषणाएं

पिथौरागढ़/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के डीडीहाट में आयोजित पांच दिवसीय डीडीहाट महोत्सव के समापन अवसर पर शनिवार को कुमाउँनी भाषा में संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की, जिसमें डीडीहाट नगर से सिराकोट मंदिर […]
1636815524046

यह भी पढ़े